watch-video-huge-crowd-in-junagadh-city-people-ignoring-social-distancing
जूनागढ़। गुजरात कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों में देश में दूसरे नंबर पर है। यहां साढ़े 3 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण से ग्रस्त 163 लोग जान गंवा चुके हैं। बावजूद इसके, कुछ शहरों में आए रोज सैकड़ों-हजारों की भीड़ जुट जाती है। आज जूनागढ़ के केशोद तहसील के कई इलाकों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं। बेखौफ लोगों का रेला देख लगा कि, इनके लिए तो लॉकडाउन है ही नहीं शायद। न तो यहां लोगों ने लॉकडाउन माना, न सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई। बिना मास्क और रूमाल के कई लोग खुले मुंह जहां-तहां जाते दिखे।