झाँसीः ट्रकों में पीछे से एक ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

2020-04-28 9

झांसी के पूंछ हाईवे पर आगे पीछे चल रहे ट्रकों में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में सवार क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला झांसी जिले के पूँछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर ढेरी की पुलिया के पास का है, जहां पर आगे पीछे चल रहे ट्रक में पीछे से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे क्लीनर खुर्शीद उम्र 19 वर्ष निवासी कुशीनगर की मौत हो गई, जबकि चालक महबूब आलम उम्र 23 बर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में पुलिस की मदद से मोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Videos similaires