झांसी: 4 महीने से नहीं मिली तनख़ाह, लॉकडाउन में मांग रहा भीख

2020-04-28 4

झांसी में कोरोना लॉकडाउन के चलते प्राइवेट संस्थान बंद कर दिए गए हैं, जिसके बाद वहां काम कर रहे गार्ड एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की स्थिति खराब है। उनके पास राशन की समुचित व्यवस्था नहीं है। आज रामकिशन नामक एक श्रमिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक विद्यालय में गार्ड का काम करता है उसे 4 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। जिस वजह से उसके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं, कभी कोई खाना दे जाता है। तो कभी-कभी दूसरों से मांग कर भी खाना पड़ता है। अब रामकिशन प्रशासन से मदद चाहता है। जिससे उसकी तनख्वाह जल्द से जल्द मिल सके।

Free Traffic Exchange

Videos similaires