भदोही में एक महिला का शव उसमे घर से मिला है, मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शराब के लिए रुपए देने से मना करने पर महिला के पति ने उसकी हत्या कर दी है। प्रथमरूप से पुलिस इस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत की वजह क्या है वह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। ज्ञानपुर कोतवाली के सिंहपुर गांव में सुनीता देवी नामक महिला का रिक्शा trolley पर लदा शव थाने पहुंचा तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मायके पक्ष सेे पहुंच लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था, तो वही मृतक के तीन मासूम बच्चों के लगातार रोने से पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर पति ने सुनीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी है। और शादी के बाद से ही मृत महिला के ससुराल वालें दहेज की मांग किया करते थे, जबकि इनको दहेज में सारा सामान दिया गया था जिसमें रुपया पैसा सहित सारे साजो सामान दिए गए थे, जिसके बाद भी अक्सर दहेज की डिमांड होती थी कारण सिर्फ इतना था कि मृत महिला पैर से थोड़ी विकलांग थी जबकि इस बारे में पहले ही पूरी जानकारी दे दी गई थी इसके बावजूद हमारी घर की लड़की को शराब नशेेे के लिए मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि सुनीता देवी नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। ऐसा कदम उंसने अपने पति से झगड़े के बाद उठाया। महिला का पति मुम्बई रहता था और जनवरी में वापस घर आया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला आत्महत्या का है लेकिन शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।