लाॅकडाउन लगने के बाद रोज कमाने वाले गरीब, बेसहारा मजदूरों को परिवार का पालन पोषण करने की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। इसी को देखते हुए प्रमुख समाजसेवी ने करीब 500 गरीब बेसहारा लोगों को चिन्हित कर 1 माह का राशन वितरित किया। कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी फैलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लाॅक डाउन लगा दिया था। लाॅक डाउन लगने के बाद रोज कमाने वाले गरीब, बेसहारा मजदूरों को परिवार का पालन पोषण करने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। इसी को देखते हुए कैराना नगर के गोल्ड प्लाजा गारमेंट्स के मालिक व प्रमुख समाजसेवी इंतजार अली उर्फ शब्बू ने 500 गरीबों, बेसहारा मजदूरों के लिए करीब 21 किलो की एक खाद्य सामग्री की किट तैयार कराई। समाजसेवी इंतजार अली ने बताया कि एक किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक-एक किलो चारों दालें, 2 किलो घी, आधी किलो मिर्च और धनिया, 4 साबुन, ढाई सौ ग्राम चाय की पत्ती, 1 किलो काला चना, गरम मसालों का एक पैकेट आदि ज़रूरत का सभी सामान मौजूद हैं। इसके अलावा समाजसेवी इंतजार अली उर्फ शब्बू के द्वारा लाॅक डाउन लगने के बाद से ही प्रतिदिन सैकड़ों गरीब, बेसहारा व मजलूम लोगों के लिए प्रतिदिन खाना बनाया जा रहा था। वहीं लाॅक डाउन में रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के बाद मंगलवार से समाजसेवी ने गरीब, बेसहारा मजदूरों के लिए सूखे राशन की किट तैयार कराकर बांटनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जब तक भी लाॅकडाउन रहेगा, उनकी यही कोशिश हैं कि कोई भी गरीब बेसहारा मजलूम व्यक्ति भूखा न रहें। उन्होंने सभी से घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की हैं।