देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था. कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
#Lockdown #Coronavirus #COVID19