8 गांव में ओले 15 गांव में भारी बरसात

2020-04-28 482

श्योपुर
जिले की कराहल तहसील में सोमवार की रात तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। बमोरी गांव बारिश से ज्यादा प्रभावित रहा। यहां का तालाब भर गया और नदी नाले उफान पर आ गए। करीब आठ गांव में ओले व 15 गांव में भारी बरसात हुई। जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ा। जानवर सहित कई पक्षी मर गए। आंधी तूफान पानी ओर ओले इतने भयंकर गिरे की पेड़ पोधे ,पक्षी ,घरों के टिन, लाइट के खंबे ,सब उड़ा दिए ओर तोड़ दिए ,अच्छी बात यह की कोई जनहानि नहीं हुई।

Videos similaires