कोरोना वायरस महामारी में चीन के 'हितैषी' WHO का नया कारनामा, लद्दाख को दिखाया बीजिंग की सीमा में

2020-04-28 15,158

now-who-s-map-shows-parts-of-leh-ladakh-as-chinese-territory


नई दिल्‍ली। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठठन (डब्‍लूएचओ) जो पहले ही कोरोना वायरस महामारी पर असफल हो चुका है, अब उसने एक बार फिर ऐसी हरकत की है जो भारत को नाराज करने वाली है। डब्‍लूएचओ के नक्‍शे में अब लद्दाख को चीन का हिस्‍सा दिखा दिया गया है। डब्‍लूएचओ पर पहले ही चीन का पक्ष लेने के आरोप लग रहे हैं और अब इस नए घटनाक्रम के बाद भारत की तरफ से भी उसका विरोध किया जाएगा, इस बात की भी आशंका जताई जा रही है।

Videos similaires