महाराष्ट्र में 24 घंटे में कुल 440 नए मामले सामने आए, मुंबई में 5,400 लोगों कोरोना संक्रमित
2020-04-28 10
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक कुल 28 हजार 380 लोग कोरोवा से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 886 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से अब तक 6362 लोग ठीक भी हो चुके हैं. #CoronaVirus #Covid-19 #CoronaCases