शाम चली आंधी, रात को फिर बारिश

2020-04-28 356

अश्वनी प्रतापसिंह

राजसमंद. सोमवार सुबह आठ बजे तक हुई बारिश के बाद शाम करीब पांच बजे आंधी चली, बाद में रात १२ बजे पुन: बारिश हुई। इससे पहले रविवार-सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे तेज गर्जना के साथ बारिश का क्रम रुक-रुककर सुबह आठ बजे तक चला। इस दौरान करीब १७ एमएम बारिश हुई है, वहीं शहर सहित जिले के कई हिस्सों में चना के आकार के ओले भी गिरे। ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को हुआ है जिनकी फसलें बाद में बोई गई थीं या फिर उन्हें गेहूं काटने के लिए श्रमिक नहीं मिल पाए।

Videos similaires