फतेहपुर के मलवा विकास खण्ड के अंतर्गत गोपालगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी गरीबों की जेब में डाका डॉल रहा है ।क्या CMO के संरक्षण में यह सारा कार्य हो रहा है।आप खुद देखिये कि गोपालगंज सीएचसी में डाक्टरी मुआयना के नाम पर डाक्टर के इशारे पर वार्ड ब्वाय कैसे निडर होकर पीड़ित से दो हजार वसूल रहा है।