राशन की कालाबाजारी करते पांच आरोपी गिरफ्तार

2020-04-27 23

शामली।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव खंद्रावली के निकट से सरकारी राशन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली और पीकअप को पकड़ा है। पुलिस ने मामले में दो राशन डीलरों पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहीं है। कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन लगा है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद है। केंद्र और राज्य सरकार गरीब लोगों को मुफ्त में राशन दे रहीं है, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी गरीब लोगों की लगातार मदद कर रहीं है। जहां पूरे देश के लोग एक दूसरे की मदद करने में लगे है, वहीं कस्बे व क्षेत्र के कई राशन डीलर गरीब लोगों को मिलने वाले राशन को डकार कर अधिक मूल्य में बाजार में बेच कर अपने जेब गर्म करने में लगे है। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आरोप है कि राशन डीलर कार्ड में अगर पांच यूनिट है तो चार यूनिट का राशन उपभोक्ताओं को देते है। जिसके चलते राशन डीलर राशन की काला बाजारी कर राशन को बाजार में अधिक मूल्य में बेचते है। मंगलवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कस्बे से एक ट्रैक्टर-ट्राली और एक पीकअप में तीन लोग सरकारी राशन को भरकर शामली बेचने के लिए जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली और पीकअप को पकड़ लिया, और थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चालक सोनू, सुनील व परिचालक राशिद ने बताया कि उन्होंने पकड़े गए राशन को एक राशन डीलर के पार्टनर इरफान व राशन डीलर अरशद से खरीदा था, जिसे वह बेचने के लिए शामली जा रहे थे। पुलिस ने राशन डीलर के पार्टनर इरफान व अरशद को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा |

Free Traffic Exchange

Videos similaires