कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28000 के पार पहुंच चुका है। 6184 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 872 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। अभी रिकवरी रेट 22.71 फीसदी हो गया है, प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करते हुए एंटीबॉडी के लिए उपचार का वे एक संभावित स्रोत बन सकते हैं।
मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से देश में पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। 2150 से ज्यादा संक्रमित मध्यप्रदेश में हैं। इंदौर 1207, भोपाल 428, उज्जैन 119, खरगोन 61, जबलपुर 68 सबसे संक्रमित जिले हैं। इसके अलावा 302 लोग स्वास्थ हैं, जबकि 103 की मौत हो चुकी है।
उत्तरप्रदेश में कोरोना कहर जारी है। राज्य के 5 जिलों में 17 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। जिसमें वाराणसी, कानपुर में 7-7, मुरादाबाद, बिजनौर और आगरा में 1-1 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं, प्रदेश के 58 जनपदों में कोरोना के 1880 मरीज हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 88 नए मरीज प्रदेश भर में आए हैं। जिसमें 1624 एक्टिव केस हैं। इनमें 1052 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं। 327 मरीज डिस्चार्ज हो गए। 31 मरीजों की मौत हो गई।