iit-jodhpur-prof-surjeet-ghosh-and-his-team-research-on-covid-19
जोधपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। 27 अप्रैल तक विश्व में 29 लाख 73 हजार लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 8 लाख 68 हजार की मौत हो गई। भारत में भी कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। राजस्थान प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2234 तक पहुंच गया है। 46 लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना संकट में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर रिसर्च चल रहा है। इस बीच राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर स्थित आईआईटी की टीम कोरोना को लेकर बड़ा रिसर्च किया है।