सीतापुर- नोडल अधिकारी ने किया संयुक्त रूप से निरीक्षण
2020-04-27 6
सीतापुर- नोडल अफसर प्रशासन रोशन जैकब(IAS) एवं नोडल अफसर पुलिस नीरा रावत(IPS) ने क्वारन्टीन स्थल एल्पिस स्कूल बिसवां, कम्युनिटी किचन, हॉट स्पॉट रामाभारी का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिस दौरान पुलिस अधीक्षक एल.आर. कुमार भी उपस्थित रहे।