सीतापुर: बेजुबान जानवरों के लिए पशु सेवा सीमित बनी देवदूत

2020-04-27 13

सीतापुर- कोविड -19 वैश्विक महामारी के चलते कई समाजसेवी व प्रशासन लोगो की भोजन देने की जिम्मेदारी उठा रखी है, ऐसे में बेजुबान जानवरों की फ़िक्र करना भी लाजमी है। एक ऐसी ही सीमित है जो पशुओं के चारे की व्यवस्था व इलाज की जुम्मेदारी बड़ी ही ईमानदारी से निभा रहा है। पशु सेवा सीमित की जो भूखे जानवरों को चारा देने का काम कर रही है, पशु सेवा सीमित के प्रदेश अध्यक्ष विजय सेठ का कहना है किसी गौवंश, पशु व वानर को पशु सेवा समिति खाने के अभाव में प्राण नहीं त्यागने देगी। प्राथमिकता देते हुए समिति के साथियों द्वारा भरी बरसात में भी लगभग सभी गौ वंश,पशु व वानर को भोजन पशु सेवा समिति द्वारा मुहैया कराया गया।

Videos similaires