VID-20200426-WA0033

2020-04-27 125

छिंदवाड़ा. कोरोना वायरस महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन को एक माह से अधिक हो चुका है। आम लोग घरों में रहे इसके लिए पुलिसकर्मी चौक और चौराहों पर नाका लगाकर तैनात है। थाना में हर दिन शाम को होने वाली गिनती नहीं हो रही इसके कारण राष्टगान भी नहीं हो रहा था।