इस साल तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नहीं बढ़ेगी ट्यूशन फीस

2020-04-27 68


— एमएचआरडी मंत्री ने की घोषणा
— सिर्फ सत्र 2020—21 के लिए की घोषणा

जयपुर। देशभर के आईआईटी और ट्रिपल आईटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (ट्रिपल आईटीज) में नए शैक्षणिक सत्र के लिए सभी पाठ्यक्रमों की ट्यूशन फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। आईआईटी और ट्रिपल आईटी संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए नए शैक्षणिक सत्र के दौरान फीस वृद्धि न करने का फैसला देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दी है। एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि सभी आईआईटी और ट्रिपल आईटी संस्थान वर्ष 2020-21 में शिक्षण शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे। आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और आईआईटी निदेशकों के साथ विमर्श के बाद ही यह फैसला लिया गया है।


सरकार के इस निर्णय से देशभर के 23 आईआईटी संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान आयोजित किए जाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की ट्यूशन फीस पिछले सत्र के दौरान लगी फीस के बराबर ही रहेगी।

इससे पहले आईआईटी, दिल्ली ने नए एकेडेमिक सेशन से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए फीस में बढ़ोत्तरी न करने की घोषणा की थी। अब सरकार द्वारा किए गए निर्णय से न सिर्फ आईआईटी दिल्ली, बल्कि सभी आईआईटी संस्थानों में चलाए जा रहे सभी पाठ्यक्रमों की फीस नए शैक्षणिक सत्र के लिए नहीं बढ़ायी जा सकेगी। न सिर्फ आईआईटी संस्थानों, बल्कि लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जून/जुलाई माह से आरंभ होने वाले सत्र के लिए फीस में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जाती है।

एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय को देखते हुए अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को भी अपने कोर्सेस की फीस अगले सत्र के लिए न बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। इससे देश के सभी छात्रों को इस संकट की घड़ी में राहत मिलेगी।

Videos similaires