झाँसी: लॉक डाउन में कच्ची शराब बंद करवाने के लिए महिलाओं ने हाथ में उठाये डंडे

2020-04-27 11

झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीयागंज चौकी के पीछे लॉक डाउन में कच्ची शराब बिक रही थी। मोहल्ले की महिलाएं ने विरोध किया। और डंडे लेकर कच्ची शराब की दुकानें बंद कराई। फिर पुलिस को फोन लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची, पर कोई कार्यवाही नही की। बताया जा रहा है कि छिंगा नाम का युवक काफी समय से करवा रहा है कच्ची शराब का धंधा।

Videos similaires