एटा: ससुर, बच्चों समेत एक-एक कर की चार हत्याएं, फिर सुबह से भूखी बहू ने ऐसे दी अपनी जान

2020-04-27 4

5-member-of-family-death-in-etah-shocking-disclosure-

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने रविवार को मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। एसएसपी सुनील कुमार के मुताबिक, घर की बहू ने पहले ससुर को जहर दिया, फिर बहन और फिर दोनों बच्चों को खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दिया था। इसके बाद सभी के मरने की पुष्टि के लिए उनके गले दबाए और बाद में खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसके बाद हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बहू सुबह से खाली पेट थी और उसने हार्पिक पी लिया था। घटना के पीछे गृहक्लेश की बात सामने आई है।

Videos similaires