देश और विश्व में फैली कोरोना महामारी की स्थिति में दृष्टिहीन, दिव्यांगों और वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को इस समय सहायता और हमारे प्रेम की आवश्यकता है। ऐसी परिस्थितियों में इनकी कुछ सहायता की जा सके तो यह भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है। इसी भावना के साथ भोपाल के दृष्टिहीन रिलीफ एसोसिएशन शिवाजी नगर भोपाल, अपना घर वृद्धाश्रम कोलार भोपाल, गांधी आश्रम गांधीनगर भोपाल तथा लायंस क्लब सीनियर सिटीजन वृद्धाश्रम चुना भट्टी कोलार भोपाल में प्रसिद्ध शेफ, लेखक, फिल्म निर्माता विकास खन्ना ने एन.डी.आर.एफ़ टीम के साथ दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान एन.डी.आर.एफ़ की टीम ने विकास खन्ना की टीम के साथ इन सभी दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की तथा कोरोना बीमारी संबंधी बचाव उपायों आदि के बारे में भी जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया। इस विश्वव्यापी महामारी के तनाव भरे माहौल में तनाव को दूर करने के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम भी किए गए।