संक्रमितों की संख्या बढ़ी लेकिन डरने की जरुरत नहीं- अपर CMHO

2020-04-27 100

इंदौर में कोरोना संक्रमितों का जानकारी देते हुए अपर CMHO डॉक्टर माधव हासानी ने बताया कि अभी तक जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 1207 हो गई है। तीन नई मौतों की पुष्टि अपर सीएमएचओ ने की। अभी तक 123 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। सैंपलिग की दिक्कतें भी दूर होती जा रही है। वहीं 82 संदिग्धों के सैंपल लिए हैं। आज शायद इनकी रिपोर्ट ठीक हो जाएंगी। अगर नेगेटिव रिपोर्ट आती हैं तो इन्हें क्वारैंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया जा सकता है। दो अस्पतालों से भी कुछ मरीजों के सैंपल्स नेगेटिव आ सकते हैं। बैकलॉग क्लीयर करने के लिए पांडुचेरी भेजा गया था। 1 से 2 दिन के अंदर ही यह बैकलॉग क्लीयर हो जाएगा। हालांकि चिंता की बात नहीं है, क्योकिं जो मरीज निकल रहे हैं वो पहले से ही क्वरैंटाइन में हैं। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires