railway pro

2020-04-27 201

जब से कोरोना वायरस का संक्रमण का दौर शुरु हुआ है, तब से रेल कर्मचारियों की जवाबदेही अधिक हो गई। पहले ८ से १२ घंटे तक कार्य करते थे, अब राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर हमारा नीचे का सबसे छोटा कर्मचारी भी कभी १० तो कभी १५ घंटे तक कार्य कर रहा है। यह कहना है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक बडे़ अधिकारी का।