हेड कांस्टेबल प्रमोद पिछले कई दिनों से लगातार हॉट-स्पॉट माने जाने वाले विजय चौक में ड्यूटी पर हैं। लॉक डाउन व कफ्र्यू में हैयर सैलून की दुकानें बंद हैं। हेड कांस्टेबल के बाल बढ़ गए। जो गर्मी में सताने लग गए। साथी जवानों से चर्चा की तो कांस्टेबल पदमाराम बाल काटने को तैयार हो गया।