फतेहपुर: यमुना में नाव पलटने से दरोगा-सिपाही समेत तीन डूबे, लॉकडाउन में निगरानी के लिए निकले थे

2020-04-27 205

three-people-including-sub-inspector-drown-in-yamuna-river-

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है। यहां संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर यमुना नदी पार करते समय एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर दरोगा, सिपाही समेत चार लोग सवार थे। एक सिपाही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, लेकिन एक दरोगा, सिपाही व नाविक डूब गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम घाट पर पहुंच गई है और गोताखोरों ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। नाव सवार पुलिस कर्मी लॉकडाउन में निगरानी के लिए नाव से बांदा की छोर पर जा रहे थे।

Videos similaires