सूर्यनगरी में रविवार को कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत और 29 नए मरीज सामने आए। एक महिला ने अलसुबह और दूसरी ने शाम 5 बजे दम तोड़ा। इससे पहले बीती रात भी मोहनपुरा निवासी एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई थी। ऐसे में शनिवार रात व रविवार को शहर में चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से तीन मौतों ने सहमा दिया।