जयपुर। अगर मन में पूर्ण इच्छा शक्ति हो तो बड़ी से बड़ी से बड़ी जंग को जीता जा सकता है। हाल ही में जयपुर में एक कोरोना कर्मवीर ने यह कर दिखाया। एक नर्स को जैसे ही यह आभास हुआ कि उन्हें कोरोना का संक्रमण लग गया है उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाकर उपचार लेना शुरू कर दिया। जांच में पॉजिटिव आने के बाद तीन दिन अस्पताल रहीं।
#CoronaKeKarmvir #Karmvir_Awards #CORONASOLDIERS #patrikaCoronaTRUTHs