बंबई बाज़ार में भीड़ का फ़ोटो फ़ेक, अग्निबाण और सांसद शंकर लालवानी के ख़िलाफ़ शिकायत

2020-04-26 473

अप्रैल 24 को सांध्य दैनिक समाचार पत्र अग्निबाण में इन्दौर के बम्बई बाज़ार क्षेत्र के सम्बंध में एक समाचार पृष्ठ क्रमांक 5 पर "बम्बई बाज़ार में कोरोना का काल बन कर सड़क पर उतरे लोग" शीर्षक से प्रकाशित किया गया था। दिनांक 25/04/2020 को इस समाचार के समर्थन में लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी ने डिज़ाइन एड सूचना के माध्यम से अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी।


आज दिनांक 26/04/2020 को सम्बंधित थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा के द्वारा इस घटना को झूठा और मन गढ़त बताया गया है। उन्होंने अपने एक साक्षात्कार वीडियो में बताया कि क्षेत्र में कहीं कोई भीड़ जमा नहीं हुई है और न ही किसी ने कोई दुकान खोली है। उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ है, जिसमें थाना प्रभारी साफ़ कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर जो फोटो चलाये गए हैं वै पूरी तरह गलत है और वो स्वयं अपनी फ़ोर्स के साथ वहां लगातार चौकस हैं।


इसी मामले पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के ज़िला महासचिव डॉक्टर मुमताज़ कुरैशी ने मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ घृणा फैलाने के लिए DIG से कार्यवाही की मांग करते हुए पत्र लिखा है।

Videos similaires