कोरोना पॉजिटिव होते हुए बच्चे को दिया जन्म- अब दोनों पूरी तरह स्वस्थ

2020-04-26 1

वर्तमान हालात में जहां कोरोना का नाम सुनकर ही लोग भयभीत हो रहे हैं। वही चंदननगर के समीप स्कीम नंबर 71 में रहने वाली फराह खान ने कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया। फराह के हौसले और धैर्य के चलते खुशी की बात यह है कि जन्म के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। और अब इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। आज जब फराह खान हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर घर लौट रही थी तब इन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में थे तो घर के की याद आती थी और आज जब हॉस्पिटल छोड़कर जा रहे हैं तब यहां के डॉक्टर नर्स और स्टाफ की याद आएगी। इन लोगों ने मेरी इतनी देखरेख की कि मैं कभी भुला नहीं सकती। वैसा ही मेरे बच्चे का भी पूरा ख्याल रखा गया। यहां तक कि सोनोग्राफी करने के लिए मशीन मेरे बेड तक लाई जाती थी जिससे कि मुझे वहां तक नहीं जाना पड़े।

Videos similaires