रेल कर्मचारियों ने कबाड़ से बनाई सैनिटाइजर मशीन

2020-04-26 9

गोण्डा रेलवे डीजल शेड के सेक्शन इंजीनियर ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से रेल में प्रयोग होने वाले पुराने सामान से एक अनोखी सेनेटाइजर मशीन तैयार की है। जिससे रेलवे की बहुमंजिला कॉलोनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। गोंडा प्लेटफार्म का छोटी लाइन से बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन होने के बाद छोटी लाइन में उपयोग होने वाले तमाम सामान जंग खा रहे थे । मसलन उस समय गाड़ी की डिब्बों की धुलाई के लिए नेप्चून मशीन इनका अब कोई उपयोग रेल में नहीं रह गया था। बड़ी लाइन में परिवर्तन होने के बाद डिब्बों की धुलाई के लिए पाइप लाइन बिछाने से लेकर सब कुछ बदल दिया गया ऐसे में पुराने सिस्टम प्रयोग हीन हो गए। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन पुराने उपकरणों से रेलवे के सेक्शन इंजीनियर व कर्मचारियों के सहयोग से सेनीटाइजर मशीन को तैयार किया गया है। इस मशीन के द्वारा करीब 200 मीटर तक पानी की तीव्र बौछारें निकलती है। रेलवे के वेल्डिंग प्लांट में इसे तैयार किया गया है। इस संबंध में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सुग्रीव कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी धुलने वाली पुरानी नेपचून मशीन, जेनरेटर,एक हजार लीटर पानी की टंकी को जोड़कर इस पूरे सिस्टम को तैयार किया गया है । इसे एक पिकअप पर रखकर जहां चाहे वहां ले जाकर छिड़काव किया जा सकता है । इस समय टंकी में ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर कॉलोनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए हम लोगों ने रेल कालोनियों को सेनीटाइज करने का निर्णय लिया । कहा कि रेल हमारा परिवार है और परिवार कालोनियों में रहता है जब परिवार सुरक्षित रहेगा ।

Videos similaires