शामली जनपद में दबंग युवक की दबंगई देखने को मिली है। आरोपी दबंग युवक ने दो सगे भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया है। आरोप है कि दबंग युवक ने युवती से छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध युवती के दो भाइयों ने किया और शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे। जहां पर आरोपी ने यूवती के दोनों भाइयों के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ हैं। जिससे गांव में तनाव फैल गया, सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया है।