शामली: प्रवासी मजदूरों के लिए बने शेल्टर होम का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

2020-04-26 9

पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी शामली द्वारा जनपद के शेल्टर होम का निरीक्षण कर हरियाणा राज्य से आए प्रदेश के श्रमिकों की कुशलता जानी एवं व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी शामली द्वारा जनपद के थाना कैराना क्षेत्र स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बने शेल्टर होम/सेन्टर का निरीक्षण किया। जहां हरियाणा राज्य से आए श्रमिकों को ठहराया गया है तथा इनकी व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी कैराना के साथ-साथ अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगाए गए हैं। अधिकारियों द्वारा श्रमिकों का उत्तर प्रदेश वापसी पर स्वागत करते हुए उनकी कुशलता जानी एवं उन्हें आश्वस्त किया कि आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में आ गए हैं। यहां से आपके स्वास्थ्य, भोजन एवं आपके घर तक परिवहन के लिए हमारी ओर से जो प्रबंध किए गए हैं आप उसमें सहयोग करें। 

Videos similaires