फतेहपुर: नांव पलटने से नाव चालक सहित दरोगा और सिपाही यमुना नदी में डूबे

2020-04-26 8

फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना के अंतर्गत गढ़ा घाट पर नाव चालक सहित दरोगा व एक सिपाही नाव पलटने से यमुना नदी में डूब गए जिन की तलाश अब तक जारी है। बता दें कि घटना 25 अप्रेल की है। सूचना मिलते ही डीएम व एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन कोई भी नहीं मिला, वहीं आज सुबह चार बजे से दोबारा फिर उन लोगों पुनः खोजा जा रहा। लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की मिलने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। यमुना दरोगा एसआई रामजीत और सिपाही शशिकांत जो फतेहपुर जनपद में ही ड्यूटी करते थे। इनके तलाश करने अब बनारस से एक एनडीआरएफ की टीम आ चुकी है और बांदा से जीआरपी की टीम आ चुकी है।

Videos similaires