पत्रिका कीनोट सलोन में बोले डॉ. शेट्टी-कोरोना लंबे समय रह सकता है, हमें इसको संभालना और इससे लड़ना सीखना होगा
2020-04-26 78
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई के सीईओ एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संतोष शेट्टी ने पत्रिका कीनोट सलोन में कहा कि कोरोना हमारे साथ लंबे वक्त तक रह सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम इसको संभालना और इससे लड़ना सीख लें।