यह रतलाम के लिए खुश खबर है। अब तक 9 कोरोना पॉजीटिव मरीज निगेटिव हो गए है। इसके अलावा देर रात माउंट लिट्रा स्कूल सहित अन्य स्थान से करीब 50 लोगों को जो क्वारंटाइन किया था, उनको घर भेजा गया है। अब इनको घर में रहने क सलाह दी गई है।