Porsche चला रहे युवक ने दिया बयान, पुलिस अनुमति से खाना वितरित कर घर लौट रहा था

2020-04-25 497

इंदौर में एक युवक को गाड़ी में मास्क ना लगाने के कारण गाड़ी से निकाल कर उठक बैठक करवायी गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। संस्कार दर्यानी, जो आशा कन्फ़ेक्शनेरी के मालिक हैं, ने बयान दिया है कि वह खाना वितरण कर घर लौट रहे थे जब नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने उन्हें डंडा दिखा कर रोका। दर्यानी ने कहा की उनके पास बाणगंगा थाने का दिया हुआ कर्फ़्यू पास था जिससे वे रोज़ाना नगर निगम को 10,000 लोगों के लिए खाना वितरित करते हैं। हालाँकि नगर समिति के कर्मचारी ने उन्हें रोका और अभद्रता से बात की और दंड बैठक लगवायी। मास्क ना लगाने पर युवक ने सफाई दी की वह गाड़ी में अकेला था। अब देखना है इंदौर प्रशासन इस मामले को किस तरह से संभालता है।

Videos similaires