इंदौर में जहां कोरोना के 1000 से अधिक केस की वजह से शहर में दहशत का माहोल है, वहीं आज एक अनोखी घटना देखने मिली। बापट चौराहे पर पुलिस ने एक युवक को एक खुली Porsche कार में बिना मास्क पहने तफ़री करते हुए पकड़ा। हालाँकि युवक के पास पास था पुलिस ने मास्क ना पहनने की लापरवाही के कारण युवक से उठक बैठक लगवायी।
बुलेटिन आपसे फिर अनुरोध करता है कि प्रशासन के सारे नियमों का पालन करें और बिना आवश्यकता के घूम कर दूसरों और खुद की जान जोखिम में ना डालें।