16 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, दो युवकों पर लगाया आरोप

2020-04-25 5

जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी एक महिला ने गांव के ही 2 आरोपियों पर उसके खेत में खड़ी 16 बीघा गेहूं की फसल जलाने का आरोप लगाते हुए कांधला थाने पर तहरीर दी है दरअसल गांव गंगेरू निवासी अजय दारी नाम की एक महिला ने गांव के ही 2 युवकों पर आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते गांव के ही 2 युवकों ने उसकी गेहूं की फसल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया पीड़िता ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।