रमजान किट बाँट रहे है समाजसेवी

2020-04-25 7

ख़बर अमेठी से है जहां लॉक डाउन के चलते रमजान के पहले दिन समाजसेवी हरि शंकर जायसवाल ने अपने आवास पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए 250 "रमजान स्पेशल किट" तैयार करवाकर बांटा। उन्होंने बताया कि रमजान के पाक महीने की आज शुरुआत हो गई है। लॉक डाउन के चलते सभी दुकानें बन्द चल रही है जिससे उन्हें रोजा अफ्तारी की चीजों की व्यवस्था करने में काफी दिक्कत आ रही है। इन्हीं सब चीजों के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान स्पेशल किट की व्यवस्था की गई है। इस किट में दो तरह के फल, लाई चना, बिस्किट, बेसन, ब्रेड आदि चीजों को पैक किया गया है जिससे उनका रोजा अफ्तार अच्छे से हो सके।

Videos similaires