पवित्र रमजान - ए- मुबारक माह को लेकर धर्म गुरुओं की मुस्लिम भाइयों से अपील है किया गया ।कोरोना वायरस की बीमारी को देखते हुए मस्जिदों में नमाज पढ़ने न जाएं। अल्लाह की इबादत घर में ही करें। पांचों वक्त की नमाज एवं तरावीह घरों में ही पढ़े ।रोजा इफ्तार घर में हो।भीड़ एकत्रित न हो। बाजार में खरीदारी करते समय ध्यान रखें।यह अपील शहर के इमाम सैयद अब्दुल्ला सईदुल इस्लाम ने जनपद वासियो से की ।