टाटमिल चौराहे के पास कॉम्प्लेक्स में आग लगने से मचा हड़कंप

2020-04-25 5

टाटमिल चौराहे के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में आग लगने से मचा हड़कंप । काम्प्लेक्स में बनी थी बड़ी संख्या में दुकाने ,बगल में स्थित था हॉस्पिटल । आग ने देखते देखते लिया बड़ा रूप ,फायर ब्रिगेड ने समय पर आ कर आग पर किया काबू। आग पर काबू पाते आस पास के लोगो को मिली बड़ी राहत।