पानी भरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का नही रखा ख्याल

2020-04-25 1

झाँसी में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। महानगर के अनेक क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। स्थिति यह है कि पानी का टैंकर पहुंचते ही मोहल्ले के लोग टैंकर पर टूट पड़ते हैं और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई देती हैं। गर्मी का मौसम शुरू होते ही महानगर के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। अनेक क्षेत्रों में हैंडपंपों ने जवाब देना शुरू कर दिया है। पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल संस्थान ने टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू की है। क्षेत्र के मोहल्ला भांडेरी गेट के बाहर आज सुबह जैसे ही टैंकर पहुंचा, वैसे ही पूरे मोहल्ले के लोग टूट पड़े। कोरोना वायरस के चलते एक और जहां सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पेयजल की किल्लत लोगों के एक साथ पानी पर टूट पड़ने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Videos similaires