President Donald Trump lied Friday when he said he was being "sarcastic" when he asked medical experts on Thursday to look into the possibility of injecting disinfectant as a treatment for the coronavirus.Doctors and the company that makes Lysol and Dettol warned that injecting or ingesting disinfectants is dangerous."Watch video,
फैक्ट चेक: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सलाह दी है कि इस पर अध्ययन किया जाना चाहिए कि क्या कीटाणुनाशकों को शरीर में इंजेक्ट करने से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है.डेटोल और लाइजोल जैसे रोगाणुनाशक बनाने वाली कंपनी ने ट्रंप के बयान का खंडन किया है. और क्या कुछ कहा जानने के लिए ये वीडियो देखें
#Coronavirus #FactCheck #COVID19