झांसी लॉक डाउन के दूसरे चरण के 11 दिन व्यापार मंडल के सीनियर सिटीजन राशन की किट लेकर आईजी कार्यालय पहुंचे।और आईजी साहब के साथ जाकर हर गरीब मजदूर को घर-घर जाकर उन्हें राशन किट दी। उन्होंने कहा जब तक लॉक डाउन चलता रहेगा हम गरीब और बेबस मजदूरों को ऐसे ही राशन देते रहेंगे।