कोरोना से बचने के लिए महिला पुलिसकर्मी बना रही मास्क

2020-04-25 4

कोरोना वायरस से बचने के लिए महिला पुलिसकर्मी बना रही लगातार मास्क। कोरोना वायरस के चलते पुलिसकर्मीयों द्वारा लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए की जा रही विभिन्न प्रकार की ड्यूटीज के दृष्टिगत वायरस से खुद को बचाने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में महिला पुलिसकर्मियों (*1.* म0हे0का0 कलावती 83267410 *2.* म0का0 कनक सिंह 112160050 *3.* म0का0 सुनीता वर्मा 112354839 *4.* म0का0 राजश्री 162122103 *5.* म0का0 सुमनलता वर्मा 162591750 *6.* म0का0 शशीकला 112466132) द्वारा मास्क बनाए जा रहे हैं जिसमें अब तक लगभग 300 मास्क बनाए जा चुके हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दी है।

Videos similaires