कलेक्टर ने बताई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग की प्रकिया, कहा कोरोना को जड़ से खत्म करने की तैयारी

2020-04-25 141

इंदौर के हालातों को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना को लेकर काम किया जा रहा है। कोरोना को जड़ से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए पूरे शहर में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। स्क्रीनिंग की जा रही है। 5 से 7 दिन में दोबारा स्क्रीनिंग की जाएगी। और यह सिलसिला 3 से 4 महीने तक भी जारी रहेगी। इसके अलावा एप में सर्वे भी किया जा रहा है। अब हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रकिया पर जोर दिया है। हम पॉजिटिव की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे कि दो दिन पहले या दो दिन बात तक वो किस- किस से मिला। जो हाईरिस्क लोग हैं उनकी 28 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी। कोशिश की जा रही है कि लक्षण आने पर तुरंत ही उन्हें सेंटर्स भेजा जाएगा। इसके अलावा यलो अस्पतालों में भी जो मरीज आ रहे हैं। उनको भी डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। कुल मिलाकर अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कर जोन सिलेक्ट किए जाएंगे, जिनपर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

Videos similaires