रमजान शुरु होने के साथ अब प्रशासन लगातार तैयारियों में जुट गया है। अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों से ही रोजा खोले। वहीं इंदौर कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि अस्पताल में कोविड पैशेंट्स के लिए रोजा करने की कोई सुविधाएं नहीं होगी। हमारी पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य हैं। जैसे मरीजों का इलाज चलता है, उसी प्रकार से इलाज किया जाएगा। इसमें कोई संशोधन नहीं होगा।