दिल्ली के जांच दल इंदौर पहुंचा था, जिसने कोरोना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद में गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दल ने हमें रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके मुताबिक शहर में 171 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें 20 जोन में ज्यादा संक्रमित हैं। टीम ने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। जिले में दवाईयां, पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में है। लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही दल ने हॉस्पिटल्स, माईग्रेंट कैंप्स का भी दौरा किया। दल ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, किसान आदि से बातचीत भी की। साथ ही कोशिश की जा रही है कि एक्टिव केस स्क्रीनिंग, टेस्टिंग फैसेलिटीस को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।