जयपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन है। मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के उपाय बताए हैं। मंत्रालय ने एक नोवल कोराना वायरस (कोविड—19) के नाम से एंटी कोविड—19 पाठशाला शुरू की है। इसमें ए से जेड तक के अल्फाबेट के माध्यम से दी जानकारी गई है कि हम किस प्रकार इस कोरोना महामारी से बच सकते हैं।
ये है अल्फाबेट — ये है बचाव
ए से अवॉइड गैदरिंग्स
बी से बी-सेफ
सी से कॉन्कर कोविड-19
डी से डिस्टेंस ऑफ 3 फीट
ई से एक्सरसाइज डेली
एफ से फिनिश एन आॅनलाइन कोर्स
जी से ग्रीट विद नमस्ते
एच से हैंड वॉश रेग्युलरली
आई से इन्क्रीज इम्युनिटी
जे से जॉइन द नेशन इन लॉकडाउन
के से कीप बिजी
एल से लर्न ए न्यू लैंग्वेज
एम से मास्क्स आर इम्पोरटेंट
एन से नो पेनिंग बॉइंग
ओ से आब्जर्व गुड पर्सनल हाइजीन
पी से प्रैक्टिस योर पैशन
क्यू से क्वारेंटाइन
आर से रीड ए बुक
एस से सैनिटाइज इवरीथिंग
टी से टेक केयर ऑफ एल्डर्स
यू से यूटिलाइज टाइम वाइज्ली
वी से वॉलंटियर टू हेल्फ द नीडी
डब्ल्यू से वर्कआउट वाया ऑनलाइन सेशन्स
एक्स से एक्स्ट्रा केयर
वाई से योगा इज गुड
जेड से जीरो फेस टचिंग