इंदौर में आने वाले वक्त में भी लॉकडाउन से जनता को राहत मिलती दिखाई नहीं पड़ रही, क्योंकि केंद्र मंत्रालय की गाइडलाइन में येलो और ग्रीन सिटी को लॉकडाउन में ग्रीन सिग्नल मिला है। इंदौर बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले वक्त में भी इंदौर को लॉकडाउन से राहत मिलती दिखाई नहीं पड़ रही है, क्योंकि इंदौर में रेड जोन में है। यहां जिस तरह से केस बड़े हैं उसे नियंत्रण करने में यह कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भोजन व्यवस्था के लिए किराना दुकानें खोली गई हैं और दो-तीन दिन में सब्जियों को लेकर भी कोई निर्णय लिया जाएगा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह कठिन दौर है और जनता को इस बात को समझना होगा कि घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करें, क्योंकि सड़कों पर निकलने का ही नतीजा है कि इंदौर में 1000 से ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं।